कोरोना से जंग

-:कोरोना से जंग:-


कैसे सुधरेंगे हालात


 लोग अपने सहयोग की आहुति देने को तैयार नहीं


 भीड़-भाड़ का आलम तैयार करने से नहीं बच रहे हैं लोग


 खतौली:- आम जनमानस को कोरोना से बचाने की कवायद में जुटी सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है जिसके चलते शासन- प्रशासन पुलिस के सहयोग इसे अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है, लेकिन लोग सरकार को इस लॉक डाउन में सहयोग देने के लिए तैयार नहीं है। वह तो भला हो पुलिस का कि वह सख्ती दिखाते हुए बाजारों को बंद करा रही है और लोगों को हलका कर सड़कों पर उनकी आवाजाही रोक रही है। शासन प्रशासन ने प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए आम जनमानस को छूट दी है, लेकिन लोग इसका नाजायज फायदा उठाने से भी बाज नहीं रहे हैं। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने वालों से ज्यादा तमाशबीनो की भीड़ है। जिस कारण बाजार में भारी भीड-भाड का आलम तैयार हो रहा है। उधर धनाढ्य वर्ग भीड़-भाड़ का आलम तैयार करने में मेहनत मजदूरी कर खाने वालों से ज्यादा अपना सहयोग दे रहा है। धनाढ्य वर्ग अपनी जीभ पर काबू करने के लिए तनिक भी तैयार कर नहीं है और वह रोजाना की जिंदगी जीना पसंद कर रहा है। बाजारों से ऐसी ऐसी वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है जो जीवन के लिए आवश्यक नहीं है। आखिरकार हम बिना कार्य के घर से बाहर निकल कर क्या संदेश देना चाहते हैं।