मुजफ्फरनगर। मलिकपुरा निवासी रविंद्र सिंह जिले के बुढ़ाना में पशु पैठ का लाइसेंस जारी करने का विरोध किया है। उसने चेतावनी दी है कि जिला पंचायत ने लाइसेंस निरस्त नहीं किया तो बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के घर के बाहर धरना दिया जाएगा।
मेरठ रोड स्थित एक रेस्टारेंट में पत्रकारों से वार्ता में रविंद्र सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ने हाल ही बुढ़ाना में पशु पैठ का लाइसेंस जारी किया है। इस संबंध में सीएम के नाम उन्होंने 11 नवंबर को ज्ञापन दिया था। इसी के साथ कचहरी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था। उन्होंने कहा कि लाइसेंस निरस्त नहीं होने पर 13 नवंबर को कलक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। कार्रवाई नहीं होने पर इसके बाद बुढ़ाना विधायक के आवास पर धरना देंगे। यहां भी न्याय नहीं मिला तो केंद्रीय राज्यमंत्री डा. बालियान के आवास पर धरना दिया जाएगा। आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक पशु पैठ का लाइसेंस निरस्त नहीं हो जाता।
मेरठ रोड स्थित एक रेस्टारेंट में पत्रकारों से वार्ता में रविंद्र सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ने हाल ही बुढ़ाना में पशु पैठ का लाइसेंस जारी किया है। इस संबंध में सीएम के नाम उन्होंने 11 नवंबर को ज्ञापन दिया था। इसी के साथ कचहरी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था। उन्होंने कहा कि लाइसेंस निरस्त नहीं होने पर 13 नवंबर को कलक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। कार्रवाई नहीं होने पर इसके बाद बुढ़ाना विधायक के आवास पर धरना देंगे। यहां भी न्याय नहीं मिला तो केंद्रीय राज्यमंत्री डा. बालियान के आवास पर धरना दिया जाएगा। आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक पशु पैठ का लाइसेंस निरस्त नहीं हो जाता।