मुजफ्फरनगर। मोहल्ला रामपुरी से महिला अपनी पांच साल की बेटी के साथ लापता हो गई। पति ने घर के सामने रहने वाली महिला समेत चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी अमित शर्मा ने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी रानी शर्मा (35) पांच साल की बेटी आयुषी के साथ सात नवंबर की दोपहर बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। तब से ही मां-बेटी घर नहीं लौटीं। पीड़ित के अनुसार, जानकारी करने पर पता चला कि घर के सामने रहने वाला शिवम पुत्र अरविंदर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इस पर अमित आरोपी शिवम के घर पहुंचा, जहां मौजूद राहुल, शिवानी व विकास ने पीड़ित के साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पत्नी व बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुरी से महिला मासूम बेटी के साथ लापता