बीएसएनएल के 100 अफसर, कर्मचारी लेंगे वीआरएस

मुजफ्फरनगर। बीएसएनएल के 100 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
 

भारत संचार निगम लिमिटेड ने पूरे देश में 50 साल से ऊपर के एक लाख 54 हजार कर्मचारियों में से 80 हजार को वीआरएस देने के लिए आवेदन मांगे थे। बीएसएनएल कर्मियों को वेतन में 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर वीआरएस देने के लिए कहा गया है। बीएसएनएल में सीधी भर्ती वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी इस दायरे में आ रहे हैं। भारत सरकार ने 80 हजार से आवेदन मांगे थे, लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई है। बीएसएनएल से जुड़े राधेश्याम सैनी ने बताया कि हमारे जिले में इस दायरे में आने वाले 99 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। लगभग 100 आवेदन वीआरएस के लिए हुए हैं। इसमें अधिकारियों की संख्या ज्यादा है। इंजीनियर और एकाउंटेंट तो लगभग सारे ही आवेदन कर चुके हैं। एक-दो ही बाकी बचा है। अब देखना यह है कि सरकार कितनों को वीआरएस देती है।