शोएब अख्तर बोले- मेरी गारंटी अब सरफराज को PAK टीम नहीं मिलेगी जगह

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब पाकिस्तान की टीम में सरफराज अहमद को जगह नहीं मिलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सरफराज टेस्ट एवं टी-20 में पाकिस्तान की कप्तानी नहीं करेंगे.


अख्तर ने कहा, 'मुझे पता था कि सरफराज के साथ ऐसा होगा. इसके लिए केवल वह दोषी हैं, मैं उन्हें दो साल से कह रहा था कि अपने प्रदर्शन में सुधार करें.' कप्तानी से हटाए जाने के अलावा सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.|