शीना बोरा मर्डर केस: पीटर मुखर्जी की जमानत पर बॉम्बे HC में सुनवाई आज

शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले HC ने पीटर को राहत देते हुए 15 दिनों के लिए कार्डियक रिहेबिलिटेशन के लिए क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में भर्ती करने का निर्देश दिया था. साथ ही 12 जुलाई तक पीटर की हेल्थ रिपोर्ट भी मांगी थी.


पीटर ने उसी दौरान हाई कोर्ट में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत याचिरा दाखिल की थी. दरअसल, कुछ समय पहले जेल के अंदर पीटर मुखर्जी को दिल का दौरा पड़ गया था. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट पीटर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.


गौरतलब है कि शीना बोरा 2012 में लापता हो गई थी. इसके बाद शीना बोरा का कंकाल बरामद हुआ था. मामला सुर्खियों में आने के बाद साल 2015 में हत्या के आरोप में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद जांच पड़ताल चली और इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को भी लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.|