5 घंटे चले रेस्क्यू के बाद टापू पर फंसे चार ग्रामीणों को बचाया गया

महोबा. जिले के महोबकंठ थानाक्षेत्र के लिलवा गांव में धसान नदी के तेज बहाव की वजह से एक टापू पर फंसे महिला सहित 4 ग्रामीणों को मंगलवार देररात सुरक्षित निकाल लिया गया। जिला प्रशासन और ग्रामीणों के प्रयास से 5 घंटों तक बचाव अभियान चला। चारों चरवाहों को सकुशल निकालने तक डीएम, एसपी, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद रही।